www.daylife.page
नई दिल्ली। प्रसिद्ध पत्रकारिता के पुरोधा रामजी लाल जांगिड 85 वर्ष में प्रवेश कर गए। इस अवसर पर उन्होंने अपने प्यारे परिवार के बीच अपना 85वां जन्मदिन मनाने का आनंद लिया। रामजी लाल जांगिड ने कहा वास्तव में यह एक आनंदमय क्षण था, गर्मजोशी और यादगार यादों से भरा हुआ। जांगिड ने परिवारजन एवं शुभचिंतकों के लिए कहा आपने असीम प्यार और देखभाल बरसाई है उसके लिए आप सभी का धन्यवाद.... इसका मतलब शब्दों से कहीं अधिक है।