अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल स्पोर्ट्स मीट
www.daylife.page
जयपुर। स्पोर्ट्स मीट के दौरान खेल मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त ऊर्जा का संचार देखने को मिला अवसर था राजस्थान विश्वविद्यालय के खेल मैदान (स्पोटर्स कॉम्पलेक्स) में लालकोठी स्थित अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल स्पोर्ट्स मीट अपेक्स एथलेटिक ओडिसी-2024 के आयोजन का। सुबह से स्टूडेन्ट्स की हलचल खेल मैदान पर दिखने लगी और जैसे-जैसे समय बढ़ता गया उनका उत्साह और जोश भी दोगुना होता गया। इस वार्षिक खेलकूद दिवस का उद्घाटन राजस्थान एथलेटिक संघ के अध्यक्ष व पूर्व ओलंपिक पदक विजेता गोपाल सैनी ने मशाल प्रज्जवलन एवं हाऊस प्रतिनिधियों को शपथ दिलाकर प्रतियोगिता को आरम्भ करने की विधिवत घोषणा की। विद्यार्थियों ने कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्लेयर्स ने मैदान में प्रतिद्वन्द्वी को परास्त करने की जद्दोजहद करते हुए डिफरेंट कैटेगरी के मुकाबलों में टीम स्पिरिट के साथ ही अपने अन्दर छिपी खेल प्रतिभा को खुलकर अभिव्यक्त किया। बड़ी संख्या में बच्चों का विभिन्न खेलों में भाग लेना उनकी खेलों के प्रति रूचि को जाहिर कर रहा था। इंटर हाउस स्पोटर्स मीट में योगा के साथ नर्सरी व प्री - प्राइमरी के स्टूडेन्ट्स के लिए आयोजित पिरामिड, मिलिट्री, वॉटर रिले, एरोबिक्स, क्रेजी कॉन रेस, बॉल बेलेंसिंग रेस, रेबिट रेस, पिक द रिंग रेस, जिगजैग रेस में स्टूडेन्ट्स ने पार्टिसिपेट किया। इसी तरह जूनियर ग्रुप के स्टूडेन्ट्स के लिए थ्री लैग्ड रेस, बास्केटबॉल बैलेंसिंग रेस, सेक रेस, रिंग रेस, हूला हूप, कंगारू रेस आदि के साथ ही सीनियर ग्रुप के स्टूडेन्ट्स के लिए 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 100× 4 मीटर रिले दौड़, 100 मीटर बाधा दौड़ में विद्यार्थियों ने जोश, उत्साह, उमंग और रूचिपूर्वक भाग लिया। खेल प्रतियोगिता के दौरान मैदान पर काफी रोमांच रहा। एक तरफ खिलाड़ी लगातार वाहवाही बटोरते रहे, वहीं हर पल बदलते खेल ने सभी के बीच एक्साइटमेंट को बनाए रखा। खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिनमें योगा डाँस, ड्रिब्लिंग द बॉल डाँस, जिद्दी दिल डाँस, जुम्बा डाँस, दंगल डाँस, बॉस्केटबॉल डाँस ने भी दर्शकों वाहवाही बटोरी। स्कूल के टीचर्स के लिए भी कई तरह की फन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। शिक्षकों को ट्रेक पर दौड़ते हुए देखकर बच्चे उत्साह एवं उमंग से भर गये।
प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि अपेक्स विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. रवि जूनीवाल ने विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि जीवन में स्पोटर्स का बहुत महत्व है। मजबूत राष्ट्र के लिए युवाओं को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने में स्पोटर्स का बहुत बड़ा योगदान है। खेल गतिविधियाँ छात्रों की कार्य शक्ति को दुगुना कर देती हैं। उद्घाटन पर गोपाल सैनी ने कहा कि कठोर परिश्रम कर अपने लक्ष्य के प्रति सदैव सजग रहें तो जीवन में सफलता अवश्य मिलती है।
स्कूल की डायरेक्टर डॉ. शीतल जूनीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये। स्कूल की प्राचार्या अर्चना सिंह ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।