सितंबर पोलो सीजन 2024
www.daylife.page
जयपुर। सितंबर पोलो सीजन 2024 के अंतर्गत जनरल अमर सिंह कानोता कप (4 गोल्स) का फाइनल रविवार को राजस्थान पोलो क्लब मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में टीम जयपुर विजेता रही। टीम जयपुर ने टीम वी पोलो को 7-4 से स्कोर से हराकर कप अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर ठाकुर रघुनाथ सिंह कानोता मुख्य अतिथि रहे और उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।
विजेता टीम जयपुर से एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह और लांस वाटसन ने 3-3 गोल कर टीम को जीत दिलाई। वहीं आर्यन सिंह ने 1 गोल किया। जयपुर टीम से विजयश्री शक्तावत भी खेलीं। इसी तरह, टीम वी पोलो के लिए अंगद कलान ने 2 गोल, निमित मेहता और विवान मेहता ने 1-1 गोल किया। टीम में खिलाड़ी गोंजालो यांजों भी शामिल थे। मैच के एम्पायर मार्टिन स्कोर्टीचीनी ओर कुलदीप सिंह राठौड़ ओर रेफ्री अनंत राजपुरोहित थे।