चोपदार ने जेएलएन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में अतिथि के रूप में शिरकत की


www.daylife.page 

जयपुर। जेएलएन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित सिल्वर जुबली कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की डॉ आजम बेग ने हमारे आजादी के महानायक पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के नाम से 25 वर्ष पूर्व जेएलएन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के नाम से शिक्षा रुपी जो पौधा लगाया था। वह आज फल-फूल कर सांगोद, कोटा और जयपुर में अनगिनत बच्चों को शिक्षा रुपी छांव दे रहा है। इस अवसर पर चोपदार ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में इंस्टीट्यूशंस में किया गया प्रयास अभूतपूर्व और काबिले-तारीफ है। उन्होंने डॉ बेग को कड़ी मेहनत और लग्न से यह शानदार इदारा खड़ा करने के लिए दिल की गहराईयों से बहुत-बहुत मुबारकबाद दी।    

कार्यक्रम में जेएलएन ग्रुप के डॉयरेक्टर डॉ. आजम बेग ने मदरसा बोर्ड के एम डी चोपदार का माला, शॉल पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। डॉ. बेग और संस्थान के समस्त सदस्यों से चोपदार ने मुलाकात की। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मरहूम अहमद पटेल की सुपुत्री मुमताज पटेल, समाजसेवी हाफिज मंजूर व आईपीएस मुस्तफा अली जैदी सहित शहर के गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस दौरान सलमान खुर्शीद और मुमताज पटेल से भी एम डी चोपदार मुलाकात हुई।