अज्ञात पिकअप की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ घायल

मण्डावर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया,गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर 

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। यहां भांवर घाट के पास बाइक से घर लौट रहे एक अधेड़ के सामने से तेजगति से आ रही पिकअप गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मारी दी। जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार खेड़ा कल्याणपुर निवासी मंगल राम मीणा ने बताया कि मेरा मामा 55 वर्षीय मिठ्ठन पुत्र नारायण मीणा निवासी खेड़ा कल्याणपुर शनिवार रात्रि करीब साढ़े सात बजे मकान चिनाई का काम करके अपनी बाइक से भांवर घाटा से गांव खेड़ा कल्याणपुर जा रहा था। 

इसी दौरान रास्ते में सामने से तेजगति से आ रही अज्ञात पिकअप गाड़ी के चालक ने लापरवाही से चलाकर उसकी बाइक में टक्कर मारी दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके शरीर में गंभीर चोंटे आने से वो बूरी तरह से लहुलुहान हो गया। जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डावर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल बाइक सवार अधेड़ का प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया।