सेंटीयन्स स्कूल में आयोजित हुआ डाँडिया महोत्सव

बच्चों व शिक्षको ने खेला गरबा

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। सेंटीयन्स स्कूल के तत्वाधान में शनिवार को डांडिया महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां विद्यालय के  शिक्षकों व छात्रों ने एक साथ गरबा खेला गया। स्कूल निदेशक नरेश बंसल ने बताया कि शहर के सूर्यनगर कॉलोनी स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल सेंटीयन्स इंटरनेशनल स्कूल,में गरबा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने जमकर डांडिया खेला। डांडिया महोत्सव को लेकर बच्चे सुबह रंग- बिरंगे वस्त्रों में सज धज कर रंगीन डांडिया लेकर स्कूल पहुंचे। जहां स्कूल प्रिंसिपल अर्चना बंसल ने दुर्गा माता की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर पूजा अर्चना की। उसके बाद माता की सामूहिक आरती की गई।

आरती के पश्चात बच्चों, अध्यापकों व अध्यापिकाओं ने डीजे की  धुन पर अनेक गरबा गीतों पर डांस किया। वही छोटे छोटे बच्चों ने जमकर नाच गाना किया। वही महोत्सव में पूरी मस्ती का आंनद लिया। इस मौके पर सितम्बर माह में जन्मे बच्चों का जन्मदिन भी स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया। इधर स्कूल निदेशक नरेश बंसल ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र- छात्राओं को मैडल पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में लियो मोहित ठाकुरिया व लियो शुभम बंसल के द्वारा बच्चों को उपहार भी प्रदान किये गए। इस अवसर पर शिवम नगाइच,अनिता कौल,रिंकू जैन, एकता शर्मा सहित स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।