www.daylife.page
जयपुर। लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233ई 1 के जयपुर शहर के सेवा सप्ताह सम्मान समारोह मे लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए कई पुरुष्कार प्राप्त हुए। क्लब अध्यक्ष पंकज पुलासारिया को मेडिसिन सेवा के लिए विशेष पुरस्कार व अध्यक्ष का ईनाम मिला। क्लब की सदस्य व रीजन चेयरपर्सन रीना पुलासारिया को उनके कार्यों के लिए आउटस्टैंडिंग पुरुष्कार प्राप्त हुआ। क्लब के सदस्य व सेवा सप्ताह के मीडिया प्रभारी पवन अग्रवाल, सचिव विनय डंडारिया व कोषाध्यक्ष पंकज मित्तल को भी सेवा कार्यों के लिए पुरुस्कार प्राप्त हुआ। क्लब के सदस्य प्रयाग गोयल, विकाश चौधरी, निशा अग्रवाल व निशा गोयल भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।