www.daylife.page
मण्डावर (दौसा)। यहां उपखण्ड मुख्यालय पर सायपुर-पाखर रोड़ स्थित श्मशान घाट में आज शिव मंदिर को लेकर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार मोक्ष धाम सेवा समिति मण्डावर के पदाधिकारी राकेश जैन ने बताया कि मण्डावर शहर के सायपुर-पाखर रोड़ स्थित मोक्ष धाम परिसर में मोक्ष धाम सेवा समिति के तत्वाधान में जन सहयोग से भगवान शिव के मंदिर का निर्माण कार्य किया जाएगा। मन्दिर निर्माण का शुभारंभ एवं भूमि पूजन पंडित प्रवाल भूषण के द्वारा मंत्र उच्चारण कर दिनांक 24 अक्टूबर ,गुरुवार को प्रात: 11 बजे विधिवत किया जावेगा। साथ ही मोक्ष धाम सेवा समिति सदस्यों सहित आम जन के द्वारा मोक्ष धाम में वृक्षारोपण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोक्षधाम को स्वर्ग से सुन्दर बनाने के लिए शिव मंदिर के भूमि पूजन पर अनेक लोग पहुंचेंगे।