एडवोकेट फिरोज खांन को उपाधि से सम्मानित किया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। डॉ केएन मोदी यूनिवर्सिटी के 7वें दीक्षांत समारोह में टोंक से एडवोकेट फिरोज खांन को विश्वविधालय के कुलपति फाउंडर एंड चेयरपर्सन डॉ. देवेंद्र क.मोदी एंव उत्तर प्रदेश से पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ आर.के. खांडाल द्वारा मास्टर ऑफ़ लॉ (criminology) ग्रेजुएट डिग्री की उपाधि से सम्मानित किया गया। एडवोकेट फिरोज खांन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है मुझे बड़ा गर्व है कि आज विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ.देवेंद्र क.मोदी द्वारा जिस ग्रेजुएट डिग्री की उपाधि से मुझे नवाज़ा गया यह मेरे लिए फख्र की बात हैं।