जयपुर। यूनेस्को के राज्य संयोजक गोपाल जी का “राज्य अधिवक्ता संघ“ कार्यालय में राज्य अधिवक्ता संघ के सचिव डॉ. विनयकांत सक्सैना एडवोकेट की टीम ने शॉल उड़ाकर स्वागत, सम्मान किया गया। भविष्य में संघ के होने वाले सभी कार्यक्रमों में यूनेस्को के सहयोग का भी उन्होंने आश्वासन दिया।
यूनेस्को के राज्य संयोजक गोपाल जी का डॉ. विनयकान्त ने किया सम्मान