www.daylife.page
टोंक। जिले के नए एसपी विकास सांगवान ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार बरोनी का दौरा किया। नवनियुक्त एसपी पुलिस थाना परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस जवानों को बेहतर पुलिसिंग के लिए , क्षेत्र में अवैध बजरी खनन परिवहन रोकने के विशेष निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान, उन्होंने मालखाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड रूम आदि का जायजा लिया और थाना प्रभारी नूर मोहम्मद उपनिरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि पुलिस थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए और उनका समय पर निस्तारण किया जाए।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पुलिस थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही, एसपी ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एडिशनल एसपी ज्ञानप्रकाश नवल और पीपलू पुलिस उपाधीक्षक देशराज कुलदीप भी मौजूद रहे।