जयपुर। सैयद मोईन मियाँ (दरगाह मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब), हजरत सैयद ज़ियाउद्दीन उर्फ ज़िया मिया साहब सज्जादा नशीन व मुतवल्ली दरगाह हजरत मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब रह चार दरवाज़ा जयपुर को असलम उस्मानी की लड़की की शादी का निमंत्रण देने पहुंचे ज़ाकिर खान। इस अवसर दरगाह के सज्जादा नशीन व मुतवल्ली ने कार्ड स्वीकारते हुए विवाह समारोह में शिरकत करने की हाँ भी कही।
दरगाह मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब में वैवाहिक निमंत्रण दिया
www.daylife.page