जयपुर। आल इण्डिया उलेमा मशाइख बोर्ड, डेनिश वेलफेयर सोसायटी, फैजान गरीब नवाज़ एवं ए एस जी नेत्र चिकित्सालय समूह के संयुक्त तत्वावधान में मदरसा कुरैशियान, सरोज सिनेमा के सामने, चांदपोल में नि:शुल्क नेत्र जाँच चिकित्सा शिविर लगाया गया।
इस अवसर पर मोतियाबिंद, आँखों का भेंगापन, कालापानी, परदे की बीमारी, एडवांस कोंडरा विजन, डायबिटिक रेटिनाथिरेपी, नेत्र परतयरोपण, आँखों में नासूर, आँखों की पुतली के रोग, नवजात बच्चों को आँखों की प्रॉब्लम का परामर्श एवं उपचार किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगन को आँखों के चश्में भी प्रदान किये गए।
शिविर में डॉ बी लाल लैब की ओर से बीपी, शुगर, डेंटल एवं डायटीशियन की सेवाएं नि: शुल्क प्रदान की गई।
आयोजक हाजी सगीर अहमद कुरैशी उर्फ़ लल्लू भैया, सय्यद अशरफ मिया ने शिविर को कामयाब बनाने में सभी के सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि भविष्य में भी जरूरतमंदों को इस प्रकार के शिविरों का लाभ दिलाते रहेंगे। इस शिविर में हौसला हफ्जाई के लिए अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, पार्षदगण, पीसीसी सदस्य सूफी असगर अहमद, सद्दीक अहमद (पत्रकार) , व्यापारी अकबर खान कुरैशी एवं अनेक लोगों ने शिरकत की।
शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले मेडिकल टीम, डॉक्टर्स एवं अन्य सहयोगियों का आयोजकों ने आभार जताया।