मण्डावर में चोरों ने रातभर मचाई धमा-चौकड़ी

पावर हाउस से उड़ा ले गए तीन ट्रांसफर्मर

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। यहां उपखंड क्षेत्र में पुलिस की उदासीनता के चलते पिछले कुछ दिनों से चोरो का आतंक बढ़़ता जा रहा है। पुलिस द्वारा चोरों पर कार्रवाई नहीं करने से उनके हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि शहर के पावर हाउस में रखे तीन विद्युत ट्रांसफार्मरों को ही उड़ा ले गए। जिससे पुलिस द्वारा रातभर शहर सहित आस-पास इलाके में लगाई जा रही गश्त को लेकर अनेक सवाल खड़े हो रहे हैं। 

इधर पावर हाउस में ट्रांसफार्मरों की चोरी की सूचना मिलते ही बिजली निगम के अधिकारियों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि बिजली निगम एईएन घनश्याम मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि मण्डावर पावर हाउस स्टोर कीपर उपेंद्र शर्मा ने बताया कि 28 सितंबर को देर रात्रि अज्ञात चोर पावर हाउस में रखे तीन ट्रांसफार्मरों से ऑयल व कॉपर चोरी कर ले गए। जिससे बिजली निगम को करीब एक लाख 84 हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि 24 सितंबर 2024 को भी बिजली निगम के जेईएन मूलचंद मीणा ने थाना पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ क्षेत्र के राजगढ़,ऊकरूंद व तहलड़ी गांव से चार विद्युत ट्रांसफार्मरों की चोरी का मामला दर्ज करवाया था।