जयपुर। माइनॉरिटी एजुकेशन अवेयरनेस मीट 2024 की ओर से इंटर स्कूल क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमे मदरसा जामिया तय्यबा के बच्चों ने बहुत ही शानदार तरीके से अपना प्रोग्राम पेश किया और जीत हासिल की। इस अवसर पर मदरसा जामिया तय्यबा के डायरेक्टर कारी मोहम्मद इसहाक को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई स्कूल के बच्चों ने पार्टिसिपेट की जिसके अंदर कई बड़ी-बड़ी हस्तियां तशरीफ़ लाई और बच्चों को बहुत ही अच्छे अंदाज में मोटिवेट किया।
एडीसीपी मुस्तफा जैदी रिटायर्ड कलेक्टर फतेह मोहम्मद, हज कमेटी के सी ओ महमूद खान, आकाशवाणी से रेशमा खान, हरदेव जोशी यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉक्टर ताबीना अंजुम कुरेशी और भी बहुत सारे बुद्धिजीवी हजरात तशरीफ लाए और बच्चों को अपने-अपने तजुर्बात शेयर किए। बहुत अच्छे तरीके से काउंसलिंग के साथ कैरियर गाइडेंस भी दी प्रोग्राम के आयोजक सारा इस्माइल ने बहुत ही शानदार और अच्छा प्रोग्राम किया। ऐसे प्रोग्राम जयपुर शहर के अंदर पहली मर्तबा देखने को मिला और साथ ही साथ कई स्कूलों के जिम्मेदार हजरात भी तशरीफ़ लाए। बच्चों ने बहुत ध्यान के साथ प्रोग्राम को सुना और देखा।