www.daylife.page
जयपुर। लायंस इंटरनेशनल 3233 E1 के द्वारा सेवा सप्ताह अनमोल खुशियाँ के अंतर्गत आज सभी क्लब के द्वारा प्रभु जनों को भोजन व कच्चा राशन वितरण किया गया। जयपुर मे 13 स्थानों पर लगभग 4500 लोगों को भोजन वितरण किया गया एवं 350 राशन पैकेट वितरित किए गए।
मीडिया प्रभारी लायन पवन अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के सपने के अनुसार की कोई गरीब भूखा ना सोये डिस्ट्रिक्ट के प्रांतपाल सुनील अरोड़ा के मार्गदर्शन में आज जयपुर में अमरूदों के बाग में राशन वितरण किया गया जिसमें पूर्व प्रातपाल अंजना जैन, जयपुर सेवा सप्ताह के सयोजक आर एस मदान, सह सयोंजकअजय सक्सेना सचिव रोहित जोली, रीजन चेयरपर्सन रीना पुलासारिया, मंजू गोयल, सभी जोन चेयरपर्सन, अध्यक्ष, सचिव, क्लब सयोजक व लायन मेंबर्स उपस्थित रहे. जिन्हे भी राशन वितरण किया गया वो लोगो के चेहरे की खुशी देखते ही बनती है और ये ही लायंस क्लब का उदेश्य है।