www.daylife.page
जयपुर। खातीपुरा में एनएसएस के द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया जिसके मुख्यतिथि ब्रजमोहन सिंह सदस्य थे। कार्यक्रम में बालको मुख्यअतिथि का प्रधानाचार्य द्वारासरोपा पेहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर आपके द्वारा एनएसएस की आवश्यकता, और अवधारणा पर प्रकाश डाला गया सभी बालको ने समस्त परिसर की स्वच्छता रखने को प्रेरित किया गया व एक अच्छे स्वम सेवक के गुण विकसित करने हेतु प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य राघव द्वारा बालको को देशी खान पान शुद्ध आहार दीपावली पर स्वदेशी लाइट, सामानव मिट्टी के दिए जलाने के साथ दादा दादी, नाना नानी के साथ बैठकर बातचीत करने उनसे अनुभव, कहानी सुनने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी श्रीमती सुमित्रा यादव ने किया। इस अवसर पर युथ एवं इको क्लब प्रभारी श्रीमती पूनम शर्मा ने बालको द्वारा बनाये गये घरोदो व परिंदो के लिए परिंडे लगाए व वृक्षारोपण भी किया गया।