www.daylife.page
जयपुर। राजकीय माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मण डूंगरी में दूसरी कक्षा से पांचवी तक विद्यार्थियों को समाज सेवी सुनील जैन अंग्रेजी विषय से संबंधित वर्ड चैन अंताक्षरी करवाई गई। बच्चों को दो भागों में बांटा गया और उनको एक शब्द दिया शब्द के आखिरी वर्ग से दूसरे बच्चों ने नया शब्द बनाया। अध्यापिका भुवनेश्वरी शर्मा ने कहा कि इस तरह की गतिविधि के साथ बच्चों काम का मानसिकविकास और बौद्धिक विकास के लिए जरूरी है। इस अवसर पर मंजू गुप्ता चांद कंवर ने सभी विजेताओं को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।