अभिलाषा विमेंस वेलफेयर सोसाइटी का बच्चों के साथ फ्री दीपावली सेलिब्रेशन

www.daylife.page 

जयपुर। अभिलाषा वुमेन वेलफेयर सोसाइटी ने राउंड टेबल इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर आंगनवाड़ी व प्राइमरी स्कूल विद्याधर नगर में छोटे बच्चों के साथ प्री दीपावली उत्सव मनाया। 

अध्यक्षा डॉ. रमा माथुर ने बताया कि उनकी संस्था सन 2006 से कामकाजी महिलाएं जैसे डॉक्टर, वकील, बिजनेस वूमेन, लेक्चरर व होममेकर महिलाओं के साथ निरंतर सोशल कार्य करती रहती है। इस अवसर पर सचिव कल्पना ने बताया कि अभिलाषा की वाइस प्रेसिडेंट डॉ विजयलक्ष्मी माथुर, जया कल्ला, डॉ अटूं, एडवोकेट रिमझिम, कृष्णा, संगीता गुप्ता, अनुराधा, स्वाती, नेहा व अमित खंडेलवाल ने बच्चों के साथ कई गेम्स खेले व काफी समय बिताया। इस अवसर पर संस्था की ओर से शिक्षण सामग्री व खाने के पैकेट सभी बच्चों एवं टीचर्स को बाटें गए तथा सभी ने दीपावली की एक दूसरे को अग्रिम बधाइयां दी।