मद्रासी बाबा का 3 दिवसीय वार्षिक उर्स कूल की रस्म के साथ सम्पन्न

www.daylife.page 

जयपुर। शास्त्री नगर पुलिस थाने के पास वाले मुस्लिम कब्रस्तान में स्थित हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत मद्रासी बाबा रहमतुल्ला अलेह का 3 दिवसीय वार्षिक उर्स  22 अक्टूबर मंगलवार को कूल की रस्म के साथ में विधिवत संपन्न हो गया। 

मुतवली व सज्जादा नशीन खलीफा मोहम्मद सलीम ने बताया कि 20 अक्टूबर रविवार को सुबह 9 बजे कुरानख्वानी हुई रात्रि 9 बजे बाद में मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा मिलाद शरीफ की गई जिसमें खुदा के हुकम व मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही गई। 

इसी प्रकार  21 अक्टूबर की शाम को खादिमो की उपस्तिथि में चादर पेश की गई इस दौरान उपस्तिथ जायरीनों के मुख पर यही स्वर फुट रहे थे कि "निगाहे वली में वो तासीर देखी, बदलती हुई रोज हजारो की तकदीर देखी" रात्रि 9 बजे बाद में राजस्थानी प्रसिद्ध कव्वाल पार्टी द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई। 

मंगलवार को सुबह 9 बजे रंग व कूल 10  बजे फातेहा, लंगर व दुआ हुई! इस दौरान उपस्तिथ जायरीनों ने  भारत देश की खुशहाली की दुआएं की गई। 

इस अवसर पर पीर दीन मोहम्मद पीर साहब जाफर मौलाना, खलीफा मोहम्मद सलीम खलीफा मोहम्मद इरफान खलीफा गुलजार अहमद बुंदू भाई टेलर, सूफी फरीद साबरी, सूफी बबलू मिंया, सूफी जेनुल आबेदीन, सूफी मास्टर असगर (पीसीसी सदस्य)आदि मौजूद थे।