पॉलिथीन पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा : शिवेश कांकरिया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग पर्यावरण और मानव जाति के लिए सबसे बड़ा खतरा है। जनहित में इसका उपयोग बंद करना चाहिए। यह विचार नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी शिवेश कांकरिया ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। इस मौके पर जागरूकता पैदा करने के लिए सांभर की अनेक सरकारी स्कूलों में स्वच्छता प्रन्नोत्तरी व निबन्ध प्रतियोगिता के साथ-साथ चित्र प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। सर्वश्रेष्ठ रचना पर बच्चों को मौके पर ही पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।  

इस दौरान स्वच्छता शपथ में लगभग 350 विद्यार्थीयो ने भाग लिया तथा स्वच्छता ऐप, कचरा पृथक्करण, गीले कचरे के लिये हरा व  सूखे कचरे के लिये नीला कचरा पात्र का उपयोग करने का संदेश दिया। इसके अलावा पॉलीथीन का पूर्णतया उपयोग बन्द कर  इको-फ्रेंडली बैग का उपयोग करने का अनुरोध किया। 

कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका के एम.आई.एस ईन्जीनियर राज कुमार कुमावत, कार्यावाहक सफाई निरीक्षक आशिष जेदिया, कनिष्ठ ऑपरेटर भीवाराम कुमावत, राजकीय दरबार स्कुल के नेमीचन्द कुमावत, गजानन्द कुमावत, कमलेश कुमावत, राजारात गोदारा, शिवकरण जाट, जितेन्द्र वर्मा, पुष्कर सैनी, दिप्ती सोलंकी, मोहन लाल, शंकरलाल मीणा, शंकर लाल रैगर, लक्ष्मी वाष्र्णेय, पंकज शर्मा सहित स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर नरेश पाल गुर्जर की भी मौजूदगी रही।