www.daylife.page
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भादरवास पंचायत समिति कोटखावदा जिला जयपुर में बाल विवाह बाल श्रमिक जागरूकता एवं अपना ज्ञान बढ़ाओ इनाम जीतो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम access to justices के ताहत धारा संस्थान के मुख्य अधिकारी महेश पनपालिया के निर्देशन में संयोजक फूल सिंह जादौन ने बच्चों को बाल विवाह रोकथाम बाल श्रमिक बाल शोषण बाल व्यापार के बारे में जागरूक कराया तथा बाल विवाह मुक्त के लिए बच्चों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान संयोजक सुनील जैन ने बच्चों से हास्य कॉमेडी के माध्यम से अपना ज्ञान बढ़ाओ इनाम जीतो ब्लैकबोर्ड मैं बॉक्स बनाकर देश का नाम शहर का नाम वर्ग पहेलियां आदि लिखकर बच्चों ने सही जवाब देकर समाज सेवी संजय सिंह की ओर से विजेताओं को हाथ घड़ी गोल्ड मेडल वह पेन देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु नाम ही सम्मान और शिक्षा का भाव होता है। इंसान अपने जीवन में सब कुछ कर सकता है परंतु वह जो कर रहा है वह काम सही है या नहीं यह जानने की सीख उसे गुरु से मिलती है। एक दूसरे का सामान करना है और देश से प्रेम करना गुरु से ही सीखने को मिलता है। हमें जीवन हमारे माता-पिता से मिलता है और जीवन जीना गुरु सीखते हैं इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।