मां भारती डा रेखा का कश्मीर में मुस्लिम गुर्जर समाज द्वारा स्वागत


www.daylife.page  

जयपुर। श्री नगर कश्मीर के प्रवास में मुस्लिम गुर्जर समाज के अलग-अलग जिले से आए मुख्य मुख्य बंधुओ ने किया मां भारती डा रेखा का स्वागत और मां भारती जन जागृति फाउंडेशन की जिम्मेदारी संभालते हुए डा रेखा गुर्जर को ये वचन दिया कि हम कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में जहां-जहां भी है समाज और राष्ट्रहित में आपके साथ खड़े है। हमने देश की रक्षा में अपनो का बलिदान दिया और आगे भी पीछे नही हटेंगे।