माननीय मोदी जी आपके हर फैसले में जनता आपके साथ हैगैर जरूरी सरकारी खर्चों में कटौती करके, राजस्व होने वाली आय को छोड़कर आप थोड़ी और हिम्मत करके देश को व्यसन मुक्त कर दीजिए। शराब ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है। अमीर लोगों को तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। गरीब मजबूर, श्रमिक वर्ग व मध्यम वर्ग तबाह हो रहा है। एक पूरी युवा पीढ़ी बेरोजगार है वह भी अवसाद में आकर शराब की आदी हो चुकी है। यहां तक की अब तो अमीर घरों की लड़कियां भी अपनी संस्कृति को भूलकर बड़ी-बड़ी होटल में जाकर देर रात तक शराब पीती है। गरीब और श्रमिक वर्ग के घरों में तो शायद दोनों समय का भोजन भी नसीब नहीं होता होगा क्योंकि मजदूरी करने वाला दिन भर की कमाई से शराब पीकर घर आकर बच्चों वह बीवी से मारपीट करते हैं। आए दिन होने वाले दुष्कर्म की घटनाओं में एक कारण शराब भी है। देश में पूर्ण शराबबंदी करके आप देश को एक बार फिर से सोने की चिड़िया बना सकते हैं और यह काम सिर्फ आप ही कर सकते हैं।
लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़।