जयपुर डिस्कॉम में हैल्पर-द्वितीय पदोन्नति को लेकर एटक ने भाटिया से की मुलाकात

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। हेल्पर- द्वितीय के पदोन्नति को लेकर राजस्थान बिजली वर्कर्स फेडरेशन (एटक) का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश सचिव पवन डूडी के नेतृत्व में  जयपुर डिस्कॉम के मुख्य कार्मिक अधिकारी हरिभूषण भाटिया जी से मुलाकात कर हेल्पर द्वितीय के पदोन्नति को लेकर विस्तृत सकारात्मक वार्ता हुई तथा प्रतिनिधि मंडल ने  बताया की अजमेर डिस्कॉम व प्रसारण में हेल्पर- द्वितीय के प्रमोशन डीपीसी 2023 - 24 में कर दिए गए लेकिन जयपुर डिस्कॉम में आज तक हेल्पर - द्वितीय के प्रमोशन नही किए गए तथा उक्त विषय को लेकर CPO ने एटक के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि सितंबर के महीने में हेल्पर- द्वितीय के प्रमोशन कर दिए जाएंगे प्रतिनिधि मंडल में जयपुर जिलाध्यक्ष संजय मीना, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामपाल मीना, एस के शर्मा, उपखण्ड अध्यक्ष बंशीलाल यादव सांवरमल डागर, अशोक चौधरी, सुरेंद्र, मूलचंद खरा, दीनदयाल, बंशीधर चौधरी सहित अन्य सद्स्य मौजूद रहे।