अनियंत्रित होकर ट्रेलर डिवाइडर में घुसा

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक।बरोनी थाना क्षेत्र के पहाड़ी कट पर अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर डिवाइडर में जा घुसा। प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार सुबह करीब 6बजे ट्रेलर चालक को नींद आने से ट्रेलर डिवाइडर को क्रॉस करते हुए घुस गया करीब 20 मिनट तक हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया। गनीमत रही की सामने से वह पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था। जिससे बड़ी घटना होते होते बची मौके पर एनएच हाईवे पेट्रोलिंग ने दो क्रेन बुलवाकर ट्रेलर को निकलवाकर वाहनों का आवागमन सुचारु किया।