जनरल नॉलेज प्रतियोगिता में रूपाली राव ने जानकारी दी
सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है जनरल नॉलेज प्रतियोगिता वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोनेर में शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है। जनरल नॉलेज कॉन्टैक्ट प्रतियोगिता की गई अध्यक्ष रूपाली राव ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता गैर सरकारी निजी संस्थानों में विद्यालय में जाकर आयोजित की जा रही है। सूचना मंत्री सुनील जैन ने बच्चों से कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर राजस्थान जयपुर पर्यटन स्थल आदि के बारे में प्रश्न पूछे और उन्हें सही जवाब देने पर समाजसेवी संजय कुमार सिंह की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन को उपहार है जो भक्त के जीवन की दिशा और दिशा दोनों बदल देती है और संस्कार जीवन का सार है जिसके माध्यम से मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है जब मनुष्य में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास होगा तभी वह परिवार समाज और देश के विकास की ओर अग्रसर होगा। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य शालिनी अंकोदिया ने इस कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत बधाई दी और सूचना मंत्री सुनील जैन को स्मृति चिन्ह का सम्मान भी किया।