डा राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। आर्मी पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसको पर शिक्षको ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये। शिक्षिका आलिया ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारीयो को समझते हुए उनका पूरी तरह से निर्वाहन करते हुए छात्रों को अच्छे संस्कार डाले। क्योंकी छात्र देश के आने वाले भविष्य है और इनमें संस्कार के साथ साथ ऐसी शिक्षा दे कि भविष्य का अच्छा निर्माण हो। वहीं पर सदफ ने छात्रों को कहा कि जिनका आज जन्म दिन है ओर जिन्हें आज देश भर मे याद किया जा रहा है। उनके पद चिन्हों पर चलते हुए शिक्षक भी अपना नाम रोशन करे तथा जो छात्र आपसे शिक्षा ले रहे हैं वह आने वाले देश का भविष्य है।

शाला के निदेशक फजलुर्रहमान ने अपने संबोधन मे  से कहा कि शिक्षकों का दायित्व है कि वह देश के भविष्य का निर्माण अच्छे संस्कारों से करें।उन शिक्षकों को कभी भी नहीं भूलना चाहिए जिन शिक्षकों की बदौलत आप आज इस ऊंचाई पर पहुंचे हो। तथा जिन शिक्षकों ने मुझे पढ़ाया और उनके कारण आज जिस मुकाम पर पहुंचा हूं उसके बाद भी मे उनको कभी नहीं भुला हूं। इस अवसर पर आलिया, तबस्सुम, ईलमा, फरहा परवेज़, उर्मिला, निशा, अमरीन, सदफ हीना, मेहनाज सहित अन्य शिक्षकों सहित विधार्थी मौजूद रहे।उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर सेक्टर नंबर 26 प्रताप नगर जयपुर मे शिक्षक दिवस के अवसर पर 51शिक्षक , शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता विभाग चालक रामकरण मुख्य अतिथि हिम्मत सिंह उपखंड अधिकारी सांगानेर तथा अध्यक्षता पूर्व वक्फ राज्य मंत्री अबु बकर नकवी ने की।