लायंस क्लब के रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन

www.daylife.page                            

जयपुर। शिक्षा मंत्री मदान दिलावर ने सीकर रोड स्थित सन एन्ड मुन कैम्पस में ग्रीन फिट मेराथन प्रोग्राम के दौरान एक अक्टूबर मंगलवार को सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर द्वारा अग्रसैन हॉस्पिटल विद्याधर नगर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके पोस्टर का विमोचन किया। पोस्टर विमोचन के समय रीजन चेयरपर्सन रीना पुलासारिया, समाजसेवी जयपुर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुभाष गोयल, क्लब अध्यक्ष पंकज पुलसारिया व रीजन सचिव पवन अग्रवाल उपस्थित रहे। लायंस क्लब सेवा सप्ताह के अंतर्गत 1अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा कार्य करने जा रहा है।