राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी से कांग्रेसियों में आक्रोश

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका जबरदस्त विरोध किया और इस मामले में अपेक्षित कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोंपा। राष्ट्रपति को भेजें ज्ञापन में बताया गया कि हॉल ही में केन्द्र सरकार में शामिल मंत्री रवनित सिंह बिट्टु द्वारा  राहुल गांधी के विरूद्ध अमर्यादित एवं असंसदीय शब्दो का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक बयान दिया है। जबकि आपके सानिध्य में उपरोक्त मंत्री द्वारा संसदीय मर्यादा एवं लोकतान्त्रिक व्यवस्थाओ और संरचना की सुरक्षा एवं सम्मान की शपथ ली गयी थी। नेता प्रतिपक्ष की व्यवस्था एवं नियुक्त उन्ही लोकतांत्रिक व्यवस्थाओ के अनुरूप सृजित किया हुआ है।  

इस प्रकार अमर्यादित बयान से इस देश की लोकतात्रिक व्यवस्था के सम्मान पर कुठाराघात का प्रयास है एवं भविष्य में संसदीय मर्यादाओं की गिरावट की और बढ़ते प्रयासो को समय पर ही आप द्वारा संज्ञान लेकर अंकुश नही लगाया गया तो यह स्थिति भयावक हो सकती है। आज देश का प्रत्येक नागरिक चिन्तित है कि जिम्मेदारी के पदो पर बैठे मंत्री ऐसे कैसे बोल सकते है। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध किया गया कि आप संज्ञान लेकर केन्द्र सरकार के मुखिया को पाबंद करें कि ऐसे मंत्री को तुरन्त पद मुक्त करे जिससे सवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा व सम्मान बना रहे। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्प मेघवाल एवं संगठन मंत्री अलीमुद्दीन जया के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।