कांग्रेस नेता नदीम पठान (आंधी वाले) के वालिद साहब का इंतकाल

www.daylife.page 

जयपुर। शाहपुरा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता नदीम पठान आंधी वाले के वालिद साहब का इंतकाल 26 सितम्बर को  हो गया। उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों ने कांधा दिया।  उन्हें आंधी स्थित कब्रिस्तान में पूरी रस्मो रिवाज के साथ दफनाया गया। 

युवा नेता नदीम पठान के गमजदा परिवार को लोगों ने ढांढस बंधाया और मरहूम हाजी साहिब के लिए दुआए मगफिरत की गई।