रश्मि अग्रवाल ने सखियों को सप्रेम की पुस्तकें भेट

www.daylife.page 

नजीबाबाद। हमारे आवास पर रमा जैन कन्या महाविद्यालय, नजीबाबाद की ऊर्जावान प्रवक्ता और मेरी सखियां, डॉ मृदुला त्यागी, डॉ सविता वर्मा, डॉ भावना अरोड़ा, डॉ ज्योति सिंह, डॉ पूनम अग्रवाल मेरा हाल-चाल जानने के लिए आयीं। हम सब ने आज की नारी की दशा और दिशा और सामाजिक परिदृश्य पर चर्चा की और जब पुस्तकों की बात चली तब मैंने उन्हें अपनी दो पुस्तकें सप्रेम भेंट कीं। कल का दिन बहुत सुखद रहा क्योंकि सार्थक बातों पर चर्चा करने से और .युवा मित्रों से मिलने पर हमारे अंदर भी ऊर्जा आ जाती है। इस अवसर पर रश्मि अग्रवाल ने सभी मित्रों के लिए उनके अच्छे स्वास्थ्य और सुखद जीवन की कामना की।