सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मण्डावर। रेल प्रशासन ने गणेश चतुर्थी पर अलवर करौली राजमार्ग पर स्थित रेल फाटक संख्या 83 गढ़ी फाटक पर मरम्मत कार्य के चलते दो दिन फाटक बंद रहेगा। जिससे दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को 5 किलोमीटर का फेर लगाकर वैकल्पिक मार्ग गांव मण्डावर होकर आना जाना पड़ेगा। आर पी एफ के कांस्टेबल सुरेश मीणा ने बताया कि अलवर करौली राजमार्ग पर स्थित रेल फाटक संख्या 83 गढ़ी फाटक शनिवार व रविवार को दो दिन के लिए पूर्णत बंद रहेगा। जिससे बालाजी, अलवर, महुवा, करौली की ओर आने जाने वाले दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। कांस्टेबल ने बताया कि जिसके लिए वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग गांव मण्डावर होते हुए, आगरा फाटक से शहर के मुख्य बाजार होकर आना जाना पड़ेगा। वाहन चालकों ने बताया कि जिससे गणेश चतुर्थी पर लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। साथ ही मुख्य बाजार में त्योहार के चलते पहले ही यातायात का दवाब रहेगा। वही गढ़ी रेल फाटक के बंद होने से और अधिक दबाव बढ़ जाएगा। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी होगी।
वैकल्पिक मार्ग पर सिंगल रोड होने से आयेगी वाहन चालकों को परेशानी
अलवर करौली राजमार्ग पर स्थित रेल फाटक संख्या 83 गढ़ी फाटक के बंद होने से लोगो को गांव मण्डावर होकर आना जाना पड़ेगा। जहा सिंगल रोड होने की वजह से बराबर से वाहन आ जा नही सकेंगे। जिससे जगह -जगह जाम के हालात बने रहेंगे। जहा पुलिस प्रशासन की सही तरीके से व्यवस्था नहीं हुई तो 20 मिनिट का रास्ता अधिक यातायात दवाब होने से घंटो का हो सकता है। जिससे वाहन चालकों को गणेश चतुर्थी पर खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।