www.daylife.page
प्रतिपक्ष के नेता विदेश में जाकर अपने ही देश की बदनामी करते हैं उनको भारत से ज्यादा अच्छा चीन और पाकिस्तान लगता है। उम्र दराज होने के बाद भी अभी उनमें परिपक्वता नहीं आई है। देश की संसद हो, या कोई सभा हो या फिर अमेरिका हो। केवल अपनी हताशा छुपाने के लिए वे प्रधानमंत्री और भारत सरकार के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं। अभी हाल ही में अमेरिका में वे ऐसी ही बयान बाजीकर रहे थे। एक तरफ तो प्रधानमंत्री पूरे विश्व में भारत की पहचान और भारत को वापस से विश्व गुरु बनाने के लिए प्रयासरत हैं और विपक्ष भारत की छवि खराब करने पर लगा है।
लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़।