मनोहरपुर में मुस्लिम समाज ने गणेश जी की शोभा यात्रा पर पुष्पवर्षा की

जाफर  लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मुस्लिम समुदाय के लोग हिंदू भाइयों के पर्व पर पुष्पवर्षा के साथ में उनका सम्मान करके भाईचारा प्रगाढ़ करने में कमी नहीं कर रहे है इसी की एक और बानगी देखने को मिली है। 

हाजी मुशताक अहमद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र मे एम डी रोड़ जयपुर मे श्री गणेश जी कि शोभा यात्रा पर पुष्पवर्षा एवं फल वितरण किया गया। 

मुशताक अहमद ने बताया है कि पुष्पवर्षा एवं फल वितरण के कार्यक्रम मे भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अशोक परनामी एवं जयपुर भाजपा पूर्व सांसद रामचरण बोहरा ने शिरकत की साथ ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन ने भी कार्यक्रम मे शिरकत की। 

गणेश जी की शोभा यात्रा के कार्यक्रम मे शिरकत करने पर अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे वहीद खान,अब्दुल सलीम, फुरकान पठान, सलीम खान, इक़बाल चाचा, अब्दुल गफूर, अलीमुद्दीन, फैसल खान,  अकरम पटेल, शफीक अहमद सभी गणमान्य साथी मौजूद रहे।