मंडावर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। यहां थाना पुलिस नें शांति भंग के आरोप मे तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार थानाधिकारी चंद्र शेखर शर्मा नें बताया कि थाना ईलाके से पवन पुत्र सुखचंद बैरवा निवासी टहलड़ी, आशीष पुत्र जयराम बैरवा निवासी टहलड़ी व जोहरी पुत्र बहादुरसिंह कोली निवासी पाखर द्वितीय को उत्पात मचाने पर शांतिभंग के आरोप मे गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले एकसप्ताह में पुलिस ने अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को धरपकड़ अभियान के दौरान शराब ठेको के पास से उत्पाद मचाते हुए गिरफ्तार किया जा चुका है।