सलमानी समाज की ओर से ख्वाजा साहब के आस्ताने में चादर पेश की


www.daylife.page 

अजमेर/जयपुर। ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के मज़ार पर सलमानी समाज की ओर से चादर पेश की गयी। 

इस अवसर पर सलमानी समाज के जिम्मेदार हजरत जिनमें राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के लोग शामिल थे। आप राजस्थान जमात-ए-सलमानी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल सत्तार की अध्यक्षता में अजमेर में एक मीटिंग रखी गई, जिसमें गुजरात से जफ़र हुसैन सलमानी (अध्यक्ष), नत्थू सलमानी, महाराष्ट्र से, मकसूद हसन सलमानी (अध्यक्ष), शेख फखरुद्दीन सलमानी, जे.डी. सलमानी, शेख खुर्शीद सलमानी मध्य प्रदेश से, नौशाद रजा सलमानी (अध्यक्ष), रिजवान सलमानी, दिलशाद सलमानी व राजस्थान से हाजी वली मोहम्मद, मोबीन अहमद, रफीक भाई, मो. रफीक, नसरुद्दीन व पूर्व पार्षद मो. ज़ाकिर मौजूद रहे। इसमें सलमानी समाज की तरक्की के बारे में चर्चा की गई व सलमानी समाज को गजट में शामिल करने की बात पर चर्चा की गई। (प्रेस नोट)