www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मोहम्मद अयूब प्रदेश महासचिव राजस्थान (केकेसी)अजमेर सम्भाग प्रभारी प्रदेश कोर्डिनेटर राजस्थान (दस्तकार प्रकोष्ठ) ने कहा कि "की मोहम्मद से वफा तो हम तेरे हैं ये दुनिया क्या चीज है लो ह कलम तेरे हैं"।
यह शब्द मोहम्मद अयूब ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस्लामिक साल के तीसरे महीने का चांद नज़र आगया है इसी महीने में हुआ था पैगम्बर हजरत मोहम्मद (स अ व स) साहब का जन्म, इस महीने की 12 तारीख को मनाया जाता है ईद मिलादुन्नबी, चार दरवाजा इलाके से निकाला जाएगा जुलूस, 12 दिनों तक होंगे अब धार्मिक आयोजन।
मोहम्मद अय्यूब ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब ने ये भी फरमाया है कि बड़ो का अदब करे छोटे पर शिफक्कत करे और ओलमा ए दीन की कद्र करे।
मोहम्मद अय्यूब ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब ने शिक्षा पर जोर देते हुए फरमाया है कि मां की गोद से कब्र की गोद तक पढ़ाई करे और ये भी कहा था कि अगर पढ़ाई के लिए तुमको चीन भी जाना पड़े तो भी पढ़ने जाना यानी पढ़ाई हर हाल में करे।
मोहम्मद अय्यूब ने हुजूर की शान में कुछ कलाम यूं सुनाया "सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, दाता की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, पुरनूर की आमद मरहबा"। मो अयूब ने कहा कि खुदा खुद फरमा रहा है "की मोहम्मद से वफा तो हम तेरे हैं ये दुनिया क्या चीज है लो ह कलम तेरे हैं"।