गौ वंश को चारा व गुड़ खिलाकर व पौधारोपण कर सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया
www.daylife.page
शाहपुरा जयपुर)। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का 47 वां जन्मदिवस शाहपुरा विधानसभा के खोरी ग्राम पंचायत स्थित श्री परमानंद धाम गौशाला में गौसेवा व पौधारोपण कर विधायक मनीष यादव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मनाया।
इस मौके पर महाराज श्री हरिओम दास के सानिध्य में सचिन पायलट की दीर्घायु तथा सफल राजनीतिक जीवन के लिए कामना के लिए साधु संत पंडितों द्वारा सत्संग रामधुनी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
विधायक मनीष यादव ने बताया कि इस बार पूरे प्रदेश में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन को गौसवा संकल्प के तौर पर समर्थकों द्वारा मनाया गया।
सचिन पायलट ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर राजस्थान की राजनीति में एक नई दिशा प्रदान की है। आज के युवा उन्हें अपना आदर्श मानते हुए राजनीति में कदम रख रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित काग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गौसेवा कर पायलट का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।
नगरपालिका पूर्व चैयरमैन बद्री सैनी, पीसीसी सचिव प्रवीण व्यास ने बताया कि परमानंद धाम गौशाला में गौमाता सवामणी कर गुड,दलिया,हरा चारा खिलकर गौमाता की पूजा अर्चना की गई।इस मौके पर एक चारे की गाड़ी गौमाताओं के लिए दान कर पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष नाथुराम सैनी, मुकेश गुर्जर, प्रेमदेवी (पूर्व चेयरमैन), सरपंच प्रतिनिधि नेमीचंद सैनी, सुरज्ञान मीना, रवि सैनी, साधु राम यादव , धर्मसिंह यादव पूर्व सरपंच कालूराम रावत, रघुवीर गुर्जर , नगरपरिषद पार्षद असलम क़ुरैशी, घनश्याम सेनी, पार्षद प्रतिनिधि रामवतार गुर्जर, प्रह्लाद बछन्डा पंचायत समिति सदस्य शिवराम गुर्जर, बनवारी यादव, भीमसिंह चौहान, पंचायत समिति प्रतिनिधि महेन्द्र चौधरी, समदाराम भड़ाना, मुकेश खुढ़ानिया,कमल कुमावत, विनोद अग्रवाल, सतीश शर्मा, कजोड़ फ़ॉमडा, शंकर गुर्जर, रामेश्वर, रामेश्वर निर्मल, जितेंद्र शर्मा आलोक, खंडेलवाल देवेंद्र मितल, गंगाराम रैगर, बंशी, मुकेश, राजेश, इमरान मलिक, नरसी, मदन, विशाल,राजपाल, मूलचंद, रामपाल, हरफूल, तेजपाल, धर्मेंद्र, रवि, पंकज, विजेंद्र, पूरण, रिछपाल, सुभाष, मुकेश, लोकेश, शैतान, अमरसिंह,मनीष, मंजीत व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।