सरावली गांव में मिट्टी की अवैध चोरी करते जेसीबी चालक गिरफ्तार

पुलिस ने जेसीबी मशीन को किया जप्त 

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। यहां पुलिस ने खनिज विभाग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर सरावली गांव में सरकारी भूमि पर अवैध खनन कर मिट्टी की चोरी करने के आरोप में एक जेसीबी मशीन चालक को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि खनिज कार्यदेशक प्रथम कार्यालय सहायक अमियन्ता दौसा राकेश कुमार मीना द्वारा शुक्रवार को मण्डावर पुलिस थाने में एक जेसीबी मशीन चालक के खिलाफ मामला सरकारी भूमि पर अवैध खनन कर मिट्टी चुराने का मामला दर्ज करवाया गया था। मामले को पुलिस अधीक्षक दौसा रंजीता शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए मण्डावर थानाधिकारी चन्द्रशेखर को उनके नेतृत्व में एक टीम गठित कर जेसीबी मशीन चालक को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए गए थे। 

एसपी के निर्देश के बाद थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम सरावली की सरकारी भूमि पर अवैध कर मिट्टी की चोरी करते हुए जेसीबी मशीन  चालक आमिर पुत्र अन्नी मुसलमान निवासी टैयवास थाना कोटकासिम जिला अलवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पुलिस ने जेसीबी मशीन को जप्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अन्य चालक अखिलेश मीना निवासी ऊकरूंद के व सरावली में अवैध खनन का कार्य करने वाले रामहरी निवासी ऊकरूंद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।