www.daylife.page
मण्डावर। थाना इलाके के गांव मण्डावर से सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक युवक घर से स्कूल के लिए रवाना हुआ। लेकिन युवक स्कूल नहीं पहुंचा। जो कही रास्ते से लापता हो गया। इधर लापता युवक के परिजनों को मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने युवक को सायं तक काफी ढूंढा पर युवक का कही पता नही लग सका। जिस पर थक हारकर युवक के परिजनों ने थाना पुलिस की शरण ली। जहां युवक के लापता होने की रिपोर्ट युवक के पिता सुनील कुमार सैनी निवासी गांव मण्डावर ने पुलिस में दी है।
रिपोर्ट में बताया कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे मेरा पुत्र देशराज सैनी उम्र 16 वर्ष जिसने लाल टी शर्ट, नीला पायजामा पहन रखा है जिसका रंग गेहुंआ है। जो घर से स्कूल के लिए निकला था। लेकिन वो स्कूल नहीं पहुंचा। जिस का पता लगते ही उसे सायं तक काफी ढूंढा लेकिन वो नहीं मिल सका। वही युवक के परिजनों ने पुलिस से युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाकर युवक को जल्द ढूंढ़ने की गुहार लगाई है।