www.daylife.page
जयपुर। दीपा मोहन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा ओपन शेल्टर होम शिवदासपुरा कोचिंग निशुल्क कोचिंग शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी द्वारा शिवदासपुरा चंदलाई रोड नियर गैस एजेंसी जीपी चंदलाई चाकसू जयपुर में मेरा अधिकार संस्था की ओर से विश्व साक्षरता दिवस पर जनरल नॉलेज कंपटीशन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने काफी दिलचस्पी लेकर जनरल नॉलेज कंपटीशन में भाग लिया उनमें काफी उत्साह देखा गया। वर्गो सांस्कृतिक संस्था सूचना मंत्री सुनील जैन ने बच्चों से हास्य कॉमेडी के माध्यम से बच्चों से जनरल नॉलेज के बारे में प्रश्न पूछे बच्चों ने सोच समझ कर जवाब दिया।
ट्रस्ट के संचालक मोहनलाल कुमावत ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यदि घर की महिला साक्षर होती है तो वह परिवार की समस्त सदस्यों को साक्षर होने के लिए प्रेरित करेगी तथा साक्षरता को बढ़ावा देने तथा इसके प्रति ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूचना मंत्री सुनील जैन ने बच्चों को नारे लगाए दीप से दीप जलाएंगे साक्षर देश बनाएंगे लिखे घर-घर की होगी उजियारी पढ़ेंगे पढ़ेंगे उन्नत देश बनाएंगे जैसे जोशीले नारे लगाकर साक्षरता का संदेश दिया। इस मौके पर दीपा मोहन वेलफेयर सोसाइटी ट्रस्ट के स्टाफ मौजूद रहे।