मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुराने किया रक्तदान शिविर का प्रचार

रक्त किसी फेक्ट्री में नही बनता है इसलिए रक्तदान करे : लोहानी 

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के तत्वाधान में 29 सितंबर आयोजित होने वाले तृतीय विशाल रक्तदान शिविर को लेकर टीम ने मनोहरपुर में जनसंपर्क किया।

मनोहरपुर कस्बा निवासी पत्रकार ए हबीब खान लोहानी व पत्रकार जाफर खान लोहानी से मिलकर उन्हें रक्तदान शिविर में आने का निमंत्रण दिया व कस्बे वासियों से भी शिविर में पधारने का आग्रह किया। 

पत्रकार ए हबीब लोहानी व पत्रकार जाफर खान लोहानी ने कहा की यह एक अच्छी पहल है हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करना एक महान काम है। उन्होंने कहा कि रक्त किसी फेक्ट्री में नही बनता है इसलिए हमको रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय अधिक रक्त बहने से व बहुत सी बीमारियों के चलते हुए मरीजों के शरीर में खून की कमी हो जाती है अगर उसको समय पर रक्त नही मिलता है तो उसकी मृत्यु हो जाती है। 

उन्होंने कहा कि पूर्व में विभिन्न प्रकारों की भ्रांतियों के चलते हुए लोग रक्तदान करने से दूर भागते थे इससे ऑपरेशन में खून की कमी के चलते कई मरीज मर जाते थे लेकिन अब उनमें जागरूकता आ गई है इससे रकदान के  प्रति लोगो में रुचि बढ़ी है। 

मनोहरपुर कस्बे वासियों ने शिविर आने का आश्वासन दिया

संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अंसार व आकिब खान ने कहा की रक्तदान करने से हम किसी का जीवन बचा सकते है। शाहरुख खान व सलमान ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करने का संकल्प लेना चाहिए और रक्तदान करना चाहिए। जिसमें मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के अध्यक्ष मोहम्मद अंसार, मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के संस्थापक शाहरुख खान, ताज मोहम्मद, शहजाद कुरेशी, मोहम्मद आकिब, सलमान खान, अकिल अख्तर, मोहसिन अहमद, शादाब खान, एवम् समस्त टीम मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा मौजूद रही।