जयपुर। राज्य अधिवक्ता संघ जयपुर द्वारा सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता शोभा गुप्ता का संघ में सक्रीय सदस्य के रूप में जुड़ने पर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राज्य अधिवक्ता संघ के सदस्य सचिव अधिवक्ता विनय कान्त सक्सैना ने बताया कि राजस्थान के लगभग दो हजार अधिवक्ता इस संघ से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़े हुए है। इस अधिवक्ता संघ का किसी भी राजनैतिक पार्टी से किसी भी तरह का कोई सरोकार नहीं है। अधिवक्ताओं के अधिकारों के लिए संघर्षरत इस संघ में अधिवक्ताओं की स्वतंत्र विचार अभिव्यक्ति ही इसकी पहचान है।