www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे स्थित श्री कृष्णा महाविद्यालय में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सदस्यता अभियान के तहत महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सांसद का माल्यार्पण कर व साफा बांधकर स्वागत किया गया।
सांसद राव राजेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बिना शिक्षा के हम किसी भी समाज के विकास की कल्पना नहीं कर सकते है। जब तक समाज और विशेष रूप से बालिकाएं शिक्षित नहीं होगी तब तक वह समाज ही नहीं पूरा गांव, प्रदेश और देश आगे बढ़ नहीं पाएगा।
छात्रों के जीवन पर अनुशासन के महत्व को बताते हुए सभी को अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाने की सलाह दी। इस मौके पर ही सांसद द्वारा श्री कृष्णा ग्रुप आफ एजुकेशन के निदेशक डॉक्टर राजेंद्र यादव को हाल ही में गाजियाबाद में आयोजित सम्मान समारोह में आचार्य देवो भवः अवार्ड से सम्मानित किए जाने को जयपुर ग्रामीण के लिए गर्व का क्षण बताया तथा डॉ राजेंद्र यादव के नेतृत्व में श्री कृष्णा ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो की प्रशंसा की ।
इस मौके पर संस्था संरक्षक रामकरण बाड़ीगर, सचिव रामकिशन, प्रबंधक कमलेश कुमार, प्राचार्य सीता देवी व डॉ. पी.डी. नोगिया, बनवारी लाल, मक्खन लाल मीणा, परीक्षित बंगाली, प्रेरणा कुमावत, ममता शर्मा, पूजा शर्मा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।