www.daylife.page
जयपुर। मेरा अधिकार संस्था एवं पब्लिक हेल्थ ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में युवा क्रिकेटर शुभम राज सिंह पुत्र श्री संजय कुमार सिंह के जन्मदिन पर दिनांक 18 सितंबर 2024 बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक श्री कन्या सदाचार उच्च माध्यमिक विद्यालय आकड़ मार्ग बनीपार्क जयपुर में रखा गया है। कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन ने जानकारी दी की रक्त संग्रहण डॉ. रामपाल ब्लड सेंटर द्वारा किया जायेगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ऊषा शर्मा द्वारा की जायेगी। ब्लड मोटीवेटर जेपी बुनकर ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच में हो, हीमोग्लोबिन 12.5 से अधिक व वजन 50 किलो से अधिक हो, वह जांच के बाद रक्तदान कर सकता है। मेरा अधिकार संस्था अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि रक्तदान करने वाले रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।