अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। टोंक विधानसभा में अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने गांधी गौशाला पहुँचकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, टोंक विधायक सचिन पायलट जी के 47वें जन्मदिन पर गौ माता को चारा डालकर गौसेवा संकल्प दिवस के रूप में सचिन पायलट का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया और अकबर खान सहित सभी ने सचिन पायलट जैसे- चमकते सितारे की चमक हमेशा बरकरार पायलट बुलंदिया छुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की मौजूद रहें रामसिंह चौधरी, हरीनारायण मीणा, आसिफ खांन, अज़ीज़ शिर्वानी, फैजान कोटा, शाहरूक, मोहम्मद उवेस, सुरेश प्रजापत, रामकिशन गुर्जर, शांति, संगीत, मीनाक्षी, हर्षिता, शालिनी, आशिष आदि।