www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के तोपचिखाना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपचीखाना में मुस्लिम विकास समिति के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ।
जिसमें मिश्री देवी आई हॉस्पिटल के डॉक्टर व उनकी टीम ने बेहतरीन सेवाएं दी गई। इस दौरान थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव व एएसआई सतवीर सिंह भी पहुंचे जिनका टीम के द्वारा स्वागत किया गया।वही प्रभारी राजेन्द्र यादव व एएसआई सतवीर सिंह ने भी डॉक्टर से अपनी आंखों का चेकअप करवाया।
इस दौरान सदर मुराद अहमद व नायब सदर सईद अहमद चौहान ने बताया कि यह शिविर रविवार को सुबह 9 बजे से शुरू हुआ जो कि 3 बजे तक चला। जिसमें 460 लोगो ने अपनी आंखें चैक करवाई। जिसमें 95 वर्ष की वृद्ध महिलाएं पुरुष व 7 वर्ष के बच्चे भी परामर्श लेने विद्यालय में आए।
इस दौरान नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में निशुल्क आंखो की जांच, दवाईयां वितरण की गई।ओर वही जिन लोगों की आंखों के ऑपरेशन की जरूरत रही उन लोगो को करीब 5 अक्टूबर को एक निजी गार्डन भूतनाथ मंदिर के पास निजी गार्डन से मिश्री देवी आई हॉस्पिटल के द्वारा बस से लोगो को बहरोड़ अस्पताल लेजाया जाएगा जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
इस दौरान शिवीर में मिश्री देवी आई अस्पताल के डॉक्टर दानिश टंडन अशोक यादव दीपक शर्मा हरेंद्र सिंह शेखावत विजय सिंह नवीन मेहता, अजय कुमार, रोहित राणा व उनकी टीम ने सेवाए दी।
इस दौरान मुस्लिम विकास समिति द्वारा डॉक्टर व उनकी टीम का सफा पहनकर वह माल्यार्पण कर भव्य सम्मान स्वागत किया गया।वही hfm रशीद अहमद,नायब सदर अब्दुल हमीद,एडवोकेट मोहम्मद रशीद,मीडिया प्रभारी जाफर लोहानी ने बताया मुस्लिम विकास समिति संस्था लंबे समय से सर्व समाज के लिए काम करते आ रही है। और आगे भी संस्था के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम कर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।इस शिविर में मनोहरपुर क्षेत्र व आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में जमा हुए जिन्होंने डॉक्टर से परामर्श लिया।
इस अवसर पर रशीद अहमद (एचएफएम), सदर एडवोकेट मुराद अहमद, नायब सदर सईद अहमद चौहान, अब्दुल हमीद, मीडिया प्रभारी जाफर लोहानी,मोहम्मद राशिद, रिजवान अहमद, निसार अहमद, तौसीफ अहमद, इमरान खान, अफसार खान, रामावतार असवाल आदि लोग मौजूद रहे।