www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। 68 वीं जिला स्तरीय अंडर 14 छात्र वर्ग साइक्लिंग प्रतियोगिता में श्री कृष्ण विद्या मंदिर स्कूल मनोहरपुर के छात्र सिद्धार्थ यादव पुत्र श्री कालूराम यादव( जेलर) द्वारा 3 गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करने पर मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
संस्था निदेशक डॉ. राजेंद्र यादव ने बताया की छात्र ने 500 मीटर , 5 से 7 किलोमीटर तथा 10 से 15 किलोमीटर साइक्लिंग के तीनों इवेंट में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर तीन गोल्ड मेडल जीते हैं ।
संस्था सचिव रामकिशन यादव व प्रिंसिपल एम एल सर ने बताया की खेल चाहे कोई सा भी क्यों न हो मानव में शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अहम भूमिका निभाता है। खेल स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक ढंग से प्रभाव डालता हैं तथा खेल ही मानव के जीवन को प्रभावित कर सकता है।
प्रबंध निदेशक शेरसिंह ने बताया की 26 सितंबर से होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद साइक्लिंग प्रतियोगिता में उपरोक्त तीनों इवेंट में छात्र जिले का प्रतिनिधित्व करेगा ।
इस अवसर पर संरक्षक रामकरण बाडीगर, कमलेश यादव,विनोद यादव, बाबूलाल पीटीआई, विनोद नायक, बाबूलाल यादव, मुनाफ खान, राकेश कड़वास, गोपाल अग्रवाल, राजेंद्र कुलदीप, अशोक प्रजापति, शिवदान जींजवाडि़या, कैलाश बेनीवाल, कपिल कुमावत, संजय कुमावत, रोहिताश बराला, प्रकाश शेखावत, विकास कुमावत, विकास यादव, सर्वेश शुक्ला, राकेश यादव, सीताराम बुनकर, विनोद गुप्ता, रवि शर्मा, सुरेश यादव, पुरुषोत्तम सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।