www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मोहल्ला खाकी शाह की ऊंचे रेतीले टीले पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत खाकी शाह पीर बाबा रहमतुल्ला आलेह का दो दिवसीय वार्षिक उर्स 24 सितंबर मंगलवार को झंडा फहराने के साथ में शुरू हुआ।
समाज सेवीअय्यूब शाह ने बताया कि 24 सितम्बर मंगलवार को सुबह झंडे की रस्म की अदायगी हुई इसी के साथ में जायरीनों का आना शुरू हुआ! दोपहर 2 बजे बाद में होद की पाल से चादर का जुलूस बैंड बाजे व कव्वालो के संग निकला जो कि कस्बे के प्रमुख मार्ग होता हुआ दरगाह प्रांगण में आया जहा पर खादिमों के द्वारा चादर पेश की गई इस दौरान उपस्थित जायरीनों के मुख से यही स्वर फूट रहे थे कि "निगाहे वली में वो तासीर देखी, बदलती हुई रोज़ हजारों की तकदीर देखी"।
रात्रि 10 बजे से संपूर्ण रात्रि तक राजस्थान प्रदेश की मशहूर कव्वाल पार्टियों में इदरीस कादरी एंड कव्वाल पार्टी द्वारा महफिल ए शमा का आयोजन किया जाएगा जिसमे बाबा की मान मनुहार की गई। इसी प्रकार 25 सितम्बर बुधवार को सुबह कुरान ख्वानी होगी इसके बाद में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सामूहिक कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की जाएगी।
इसके बाद में कव्वाल पार्टी व पत्रकार और सराहनीय कार्य करने वालों की दस्तार बंदी की जाएगी। इसके बाद में फातेहा लगाकर लंगर वितरण होगा इसमें अकीद्तमंद बड़े ही अदब के साथ में लंगर लेंगे। यह उर्स दरगाह निर्माण व विकास समिति के तत्वाधान में भर रहा है! समिति के सदस्य दरगाह प्रांगण को रंग बिरंगी आकर्षक व मन मोहक विद्युत सजावट से दूल्हे की भांति सजाए है।